Home > Archived > बिहार में मैगी पर 1 महीने तक लगा बैन, प्रचार-प्रसार पर भी लगी रोक

बिहार में मैगी पर 1 महीने तक लगा बैन, प्रचार-प्रसार पर भी लगी रोक


पटना। मैगी की जांच रिपोर्ट बिहार सरकार को मिल गयी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने मैगी के सेल, रिटेल और मार्केंटिंग पर एक माह के लिए बैन लगा दिया है। एक माह तक मैगी का किसी भी प्रकार से प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त आंनद किषोर ने बताया कि एक माह तक मैगी दुकानों और मॉलों में कहीं भी नहीं बिकेगी। साथ हीं इसका किसी भी प्रकार से प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने मैगी के कई सैंपल को कोलकाता जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कदम उठाया यगा है।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बिहार के अन्य सभी जिलों से अलग-अलग सैंपल इक्ट्ठा करेगें। इसके बाद उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 5 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top