Home > Archived > भारत पाकिस्तान को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता : निसाल अली

भारत पाकिस्तान को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता : निसाल अली


इस्लामाबाद। पाकिस्तानी गृहमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ते रिश्ते और दोनों के बीच हुए कई समझौतों से भारत पाकिस्तान को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता है।
निसाल अली खान ने कहा, पाकिस्तान विकास कर रहा है। चीन- पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर पर भारत ने जैसी प्रतिक्रिया दी है उससे यह स्पष्ट होता है कि भारत अपने पड़ोसी देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता है।
निसाल अली खान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों में सलाहकार सरताज अजीज ने भी भारत को पाकिस्तान के विकास का विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में 46 अरब की परियोजना का विरोध किया था यह दिखाता है कि भारत पाकिस्तान को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता।
ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत को पाकिस्तान के विकास का विरोधी बताया गया है इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के बयान आ चुके हैं।

Updated : 3 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top