Home > Archived > भोपाल में सम्मानित होंगे 12वीं के होनहार

भोपाल में सम्मानित होंगे 12वीं के होनहार

गुना। हायर सेकंडरी (१२वीं) परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले जिले के 166 छात्रों का भोपाल में सम्मान किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभावान छात्रों को लेपटाप की 25 हजार रुपए की राशि का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम पांच जुलाई को भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के छात्र-छात्राओं को लेपटाप की राशि दिलाए जाने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अजय निगडीकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डीईओ ने प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यालयों द्वारा छात्रों की सूची भेजी गई है, उनके बैंक अकाउंट नंबर, खातेदार का नाम, बैंक शाखा का नाम व आईएफएससी कोड की जानकारी शिक्षा विभाग को अविलंब प्रदाय की जाए। बैंक खातों की जानकारी गलत होने से छात्र-छात्राएं लेपटाप प्रोत्साहन राशि से वंचित रहते हैं, तो संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा। संस्था प्रमुख छात्राओं के साथ महिला शिक्षक को साथ भेजेंगे, जो शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्राओं को ले जाएंगे, उनके मोबाइल नंबर प्राथमिकता से नोडल अधिकारी को प्रदाय किए जाएं।

Updated : 26 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top