Home > Archived > भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोई मतभेद नहीं, सब-कुछ ठीक : गांगुली

भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोई मतभेद नहीं, सब-कुछ ठीक : गांगुली

कोलकाता l बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार श्रृंखला गंवाने के बाद भारतीय टीम में मतभेद की रिपोर्टों को खारिज करते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि टीम की हार के बाद इस तरह की बातें होना आम बात है।
गांगुली ने कहा, ‘जब भी भारत हारता है इस तरह के सवाल पैदा हो जाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही है।’ उन्होंने हालांकि बांग्लादेश के हाथों 1-2 से हार को निराशाजनक करार दिया। गांगुली ने कहा, ‘बांग्लादेश ने बेहतर क्रिकेट खेली और हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए।’
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में गांगुली ने कहा, ‘धोनी का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिये अच्छी खबर है। इससे उन्हें लंबी अवधि तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। देखते हैं कि वह कब तक नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

Updated : 26 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top