नई दिल्ली। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज आपातकालीन के चालीस साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसे याद किया है। मोदी ने आपातकालीन को काला समय बताते हुए लोकतंत्र की वापसी के लिए संघर्ष को याद किया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व ने लोकतंत्र को कुचल दिया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हमें उन लाखों लोगों पर गर्व है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और जिनके प्रयासों से हमारे लोकतंत्र का तानाबाना बचा हुआ है। आपातकाल के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान लोकतंत्र की वापसी के लिए लड़ रहे नेताओं से सीखने के लिए आपातकाल एक अवसर की तरह था। हम अपने लोकतांत्रिक आदर्शों और चरित्रों को और मजबूत बनाने के हरसंभव कोशिश करें।
मोदी ने नेता जयप्रकाश नारायण का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, देश के सबसे काले दौर में से एक- आपातकालीन के चालीस साल पूरे हो गए हैं। उस समय के राजनीतिक नेतृत्व ने हमारे लोकतंत्र को कुचल दिया था। जेपी के आह्वान से प्रेरित होकर देश भर के असंख्य पुरुषों और महिलाओं ने लोकतंत्र को बचाने के आंदोलन में अपने आपको झोंक दिया।
उन्होने कहा कि व्यक्तिगत रूप से आपातकालीन कई पुरानी यादों को जिंदा करती है और बतौर युवा हमने आपातकालीन विरोधी आंदोलन के दौरान काफी कुछ सीखा। गौरतलब है कि कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन शुरू हो गए थे ।
Latest News
- तिमोर में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, हिंद महासागर में उठी सुनामी
- मंदसौर में शेख जफर बने चैतन्य सिंह राजपूत, अपनाया सनातन धर्म कहा- ये घर वापसी
- योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर तंज, हाथ जोड़कर बस्ती लूटने वाले, सुधारों की बात...
- योगी आदित्यनाथ ने सदन में सुनाई सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष हुआ निःशब्द
- राजनाथ सिंह 'INS खंडेरी' पनडुब्बी में हुए सवार, चार घंटे की समुद्री यात्रा, बताया अनुभव
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को दिया जा रहा नि : शुल्क प्रशिक्षण
- क्रूज ड्रग केस : शाहरुख के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट से नाम बाहर
- गोशाला में 100 टन की क्षमता वाला सीएनजी प्लांट के लिए 31 करोड़ की राशि स्वीकृत
- रूपसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ समर फेस्टिवल, 3 जून को आएंगे मीत बदर्स
- साइकल प्योर अगरबत्ती ने पेश कीं हेरिटेज और फ्लूट रेंज, सभी रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय है आपातकाल: मोदी
X
X
Updated : 2015-06-25T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire