Home > Archived > पानी की किल्लत से जूझ रहे है ग्रामीण

पानी की किल्लत से जूझ रहे है ग्रामीण

पंचायत नावनी में पेयजल संकट गहराया

चंदेरी। चन्देरी तहसील की ग्राम पंचायत नावनी मे पेयजल की समस्या से ग्रामीण जन काफी परेषान है नावनी की पंचायत की आदिवासी वस्ती और हरिजन वस्ती मे चार चार हेण्डपम्प लगे हुये है। लेकिन पूरी गंर्मिया निकल जाने के वाद भी हेण्ड पम्प विगडे पडे हुये है।
गांव के लोग एक किलो मीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास वुझा रहे हैै गाव मे सम्पन्न लोगो के टयुूव वेल से पानी भर कर भी लोग अपनी पूर्ति कर लेते है। लेकिन विगत 6 दिनो से विधुत व्यवस्था पूरी तरह से वंद होने के कारण काफी परेषानी पैदा हो गई है। पूरी पंचायत मे लगभग 300 वीघा भूमि पर गन्ने की फसल पानी की कमी के कारण आधे से ज्यादा सूख गई है। किसानो ने बताया कि विजली के न आने के कारण गन्ने को पानी नही दे पा रहे है। विधुत विभाग के अधिकारियो से वार वार सम्पर्क करने के वाद भी विधुत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू नही हो पा रही है।

Updated : 24 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top