Home > Archived > पानी निकासी के लिए बिछाई पाइप लाइन

पानी निकासी के लिए बिछाई पाइप लाइन

रेलवे फाटक पर गड्ढों में भरता था पानी

अशोकनगर | रेलवे फाटक पर पानी निकासी के लिए नगरपालिका द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कर पाइप डाले जाने के काम को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रुकवा दिया। हालांकि कुछ देर बाद नपा कर्मचारियों ने अपना काम पूरा कर लिया। रेलवे फाटक पर शहर के जल निकासी के लिए नगरपालिका द्वारा जमीन खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है जो कि विगत कई वर्षों से रेलवे माल गोदाम से आने भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे फाटक पर कीचड़ के साथ-साथ गड्ढों में पानी भरा रहता है।
शहरवासियों की सुविधा के लिए नपा द्वारा शनिवार की सुबह मशीन से खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पहुंचकर खुदाई की लिखित अनुमति मांगी तथा काम को रुकवा दिया। उनका कहना था कि रेलवे की जमीन पर आप सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के पाइप लाइन नही डाल सकते। बाद में उपाध्यक्ष डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी व नपा कर्मचारियों की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ और पाइप लाइन बिछाई गई।

Updated : 21 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top