Home > Archived > भीषण गर्मी में भी पहुंचे मंत्री मिश्रा ग्रामीणजनों के बीच

भीषण गर्मी में भी पहुंचे मंत्री मिश्रा ग्रामीणजनों के बीच

दतिया। जहां एक ओर भीषण गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इतनी भयानक गर्मी में लोग ए.सी., पंखा, कूलर से बाहर नहीं निक ल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धूप, गर्मी की चिंता किए बिना उन्हें हमेशा क्षेत्र के विकास की चिंता व अपने क्षेत्र की जनता की चिंता रहती है और वह लगातार चाहे धूप हो, पानी बरस रहा हो वह क्षेत्र भ्रमण पर रहते हुए जनता की चिंता करते है। इस भीषण गर्मी वह ग्राम लिधौरा, कुम्हेडी, केवलारी, गढ़ी, डोगरपुर एवं रेडा के ग्रामों में पहुंचे व चौपाल पर ग्रामीणों से मुलाकात करने उनका हाल जाना। साथ ही ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणजनों ने भी उनके समक्ष सड़क, बिजली व पानी की समस्याएं रखीं। जिससे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। उन्होंने एक रुपए किलो गेहूं, चावल, नमक, अस्पताल में फ्री दवाईयां, स्कूल में किताबें, ड्रेस, साइकिल तथा बहू-बेटियों को डिलेवरी के समय मिलने वाली एवं 108 ऐबूलेंस की सुविधा के बारे में पूछा तो सभी ने इसके लिए हाथ उठाकर सही जबाब दिया।
सीसी रोड का शिलान्यास
वार्ड क्रमांक 6 भाण्डेरी फाटक दतिया में पहुंचकर 5 लाख की लागत से नाले के गहरीकरण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वार्ड निवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी जिस पर उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि इस वार्ड में कल से ही पानी लाने के लिए पाइप लाइन डालने की तत्काल कार्यवाही करें। इस अवसर पर उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। मैं आपकी सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही करूंगा।

Updated : 16 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top