Home > Archived > पुरावसकलॉ सत्याग्रह- बादामी की हालत बिगड़ी जयंत ने संभाली कमान

पुरावसकलॉ सत्याग्रह- बादामी की हालत बिगड़ी जयंत ने संभाली कमान

मुरैना। बहुचर्चित पुरावस कलॉ मिडिल स्कूल के भवन निर्माण को लेकर लंबे अरसे से चल रहे सत्याग्रह के तहत अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी पूर्व सरपंच बादामी देवी की हालत अनशन के तीसरे दिन बिगड़ गयी। चिकित्सकों द्वारा मेडीकल परीक्षण के बाद दी गयी रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली के टीआई आशीष राजपूत महिला पुलिस को साथ लेकर अनशन स्थल पर पहुंचे तथा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी पूर्व सरपंच को महिला पुलिस से उठवाकर जिला अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उनका उपचार शुरू हो गया है। बादामी देवी को अनशन से उठाये जाने के बाद सत्याग्रह के संयोजक जयंत सिंह तोमर ने अनिश्चितकालीन अनशन की कमान संभाल ली है।
शुक्रवार की दोपहर सिटी कोतवाली टीआई पुलिस बल के साथ महिला पुलिस लेकर बादामी देवी को सत्याग्रह स्थल से उठाने पहुंचे तो सत्याग्रहियों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और अपना सत्याग्रह जारी रखने का ऐलान किया। इससे पूर्व श्रीमती बादामी देवी ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये एक पत्र पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के हाथों ग्वालियर भेजा है, जिसमें इस संघर्ष को न्याय दिलाने की गुहार की गयी है। पत्र में कहा है कि यह संघर्ष सुराज के लिये लड़ा जा रहा है।

Updated : 13 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top