Home > Archived > मुख्यमंत्री आज मुरैना में, खुलेगा सौगातों का पिटारा

मुख्यमंत्री आज मुरैना में, खुलेगा सौगातों का पिटारा

कृषि महोत्सव व अंत्योदय मेला का भी करेंगे शुभारंभ


मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान 11 जून गुरूवार को शाम 3.55 बजे हेली कॉफ्टर से मुरैना आयेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में 3 अरब की सौगात जनता को भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्टेडियम में आयोजित किये गये कृषि महोत्सव एवं अंत्योदय मेला में शामिल होने आ रहे हजारों किसानों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री लालङ्क्षसह आर्य, किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर विशेन, सांसद अनूप मिश्रा तथा जिले के विधायकगण उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान मुरैना की जनता को विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यासों के माध्यम से पौने तीन अरब के कार्यो की सौगातें देंगे।
अमर शहीद पं. रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय की टिकिट खिड़की का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के शाम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सकरकार के इस्पात, खान मंत्री नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर करेंगे। जानकारी में बताया गया है कि प्रवेश शुल्क 25 रुपये, अवस्यक 10 रुपये और समूह में 5 व्यक्तियों से अधिक 5 रुपये रखा गया है।
16 हजार हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान कृषि महोत्सव एवं अंत्योदय मेला में समारोह स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत 16 हजार हितग्राहियों को 22 करोड रूपये की लागत से लाभान्वित करेंगे। जानकारी के अनुसार मेले में 2 ट्रक, 3 टेक्टर, 2 मोटर साइकिल, म.प्र.भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा 8 हजार हितग्राहियों को साइकिलों के चैक प्रदान किये जायेंगे। इसी के साथ 200 लोगों को मौके पर साइकिले देकर रवाना किया जायेगा।
कन्या पूजन एवं बेटी बचाओं कार्यक्रम भी होंगे
कृषि महोत्सव एवं अन्त्योदय मेले का आयोजन के दौरान कार्यक्रम में कन्या पूजन एवं बेटी बचाओं कार्यक्रम भी सम्मिलित किया गया है। जिले में बेटीयों की संख्या का अनुपात कम है प्रशासन ने बेटी बचाओं के संबंध में ब्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओं और महिला शसक्तीकरण पर भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।
24 विभागों की लगेंगी प्रदर्शनी
कृषि महोत्सव एवं अंत्योदय मेले में विकास कार्यों पर आधारित 24 विभागों द्वारा स्टेडियम में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें हितग्राही पहुंचकर संबंघित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकेंगे।
ऑनलाइन शिकायतें दर्ज होगी
कृषि महोत्सव एवं अन्त्योदय मेले में ऑन लाइन शिकायतें दर्ज की जायेंगी। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करने को कहा है। कार्यक्रम स्थल पर सात कम्प्यूटर एवं ई-गर्वेन्स के सात ऑपरेटरों की व्यवस्था तथा विकास खण्ड स्तरीय ई गर्वेनेन्स को उपस्थित रहने के लिये आदेश दिया गया है। शिकायतों को विकास खण्डवार रजिस्टर संधारित किया जायेगा एवं उसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने देखी तैयारियां
प्रभारी मंत्री लालङ्क्षसह आर्य द्वारा बुधवार को मुरैना पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया व समारोह स्थल डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम के ग्राउण्ड पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, भाजपा अध्यक्ष अनूप भदौरिया, विधायक रूस्तम ङ्क्षसह, सूवेदार ङ्क्षसह रजौधा, सत्यपाल ङ्क्षसह सिकरवार, जिला सीईओ आशीष कुमार, पूर्व विधायक शिवमंगल ङ्क्षसह तोमर, केदारङ्क्षसह यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जिला अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री आर्य द्वारा समारोह स्थल पर आने जाने व बैठने की व्यवस्था पेयजल, प्रदर्शनी स्थल आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होने व्यवस्थाए चाकचौबन्द बनाये रखने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को दिये प्रभारी मंत्री श्री आर्य नगरपालिका, मालगोदाम रोड, पं. रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर आगामी कार्यक्रम की व्यवस्थाए देखीं।
पार्किंग के स्थान निर्धारित
मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न ग्रामों से आने वाले हितग्रहियों के वाहन जैसे टेक्टर, जीप, बसें बानमोर ग्वालियर की ओर से आने वाले वाहन न्यू हाउङ्क्षसह बोर्ड के सामने नव निॢमत होने वाली जिला पंचायत परिसर में रखे जाएंगे। सबलगढ़, कैलारस, पहाडगढ़, जौरा की ओर से आने वाले वाहन पीजी कालेज महाराजपुर रोड़ मैदान पर खड़े किये जाएंगे। पोरसा और अम्बाह एवं धौलपुर की ओर से आने वाले वाहन नये बस स्टेण्ड परिसर में रखे जायेंगे। इसके साथ ही जीप कार, मोटरसाइकिल यह वाहन चंबल कालोनी स्टेडियम के सामने मैदान में पार्क किये जायेंगे। डिप्टी कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन एवं पीआईपी वाहन मेला ग्राउण्ड के पाॄकग में रखे जाएंगे।

Updated : 11 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top