Home > Archived > पहला वनडे : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 210 रन से रौंदा

पहला वनडे : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 210 रन से रौंदा


बर्मिघम। मैन ऑफ द मैच विकेटकीपर जोस बटलर (129) और जोए रूट (104) के शतकों की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने यहां खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 210 रन से रौंद दिया। दूसरा वनडे 12 जून को ओवल में खेला जाएगा।
कल मंगलवार को हुए वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लैंड ने 50 रन तक अपने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया। इसके बाद रूट और कप्तान इयोन मोर्गन (50) ने तीसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी टूटते ही इंग्लिश टीम लडखडा गई और उसने 30 ओवर में 202 रन तक छह विकेट गंवा दिए। यहां से बटलर व आदिल रशीद (69) ने मोर्चा संभाल और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए स्कोर 47.3 ओवर में 379 रन तक ले गए। इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 408 रन बनाए। बटलर ने 77 गेंदों पर 13 चौके व पांच छक्के, रूट ने 78 गेंदों पर 13 चौके व दो छक्के, रशीद ने 50 गेंदों पर सात चौके व दो छक्के तथा मोर्गन ने 46 गेंदों पर एक चौका व तीन छक्के जडे। ट्रेंट बाउल्ट ने चार और मिशेल मैक्लेनाघन व ग्रांट इलियट ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में कीवी टीम 31.1 ओवर में 198 रन पर ही ढेर हो गई। रॉस टेलर ने 54 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। केन विलियमसन ने 45, इलियट ने 24 व मार्टिन गुप्टिल ने 22 रन बनाए। स्टीवन फिन और लेग स्पिनर रशीद ने 4-4 विकेट चटकाए।

Updated : 10 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top