Home > Archived > मुझे पार्टी से निकालकर लालू ने गलती की: पप्पू यादव

मुझे पार्टी से निकालकर लालू ने गलती की: पप्पू यादव

मुझे पार्टी से निकालकर लालू ने गलती की: पप्पू यादव
X


पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गुरुवार को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया। वहीं, पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव उनकी किस्मत तय नहीं कर सकते।
पप्पू यादव बिहार में मधेपुरा से सांसद हैं। इनकी पत्नी रंजीता रंजन सुपौल से कांग्रेस पार्टी से सांसद हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि पप्पू यादव को अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी में पिछले लंबे वक्त से मतभेद खुलकर सामने आ रहे थे। यादव कई मसलों पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की खुली आलोचना कर रहे थे। दूसरी तरफ पप्पू ने जीतन राम मांझी का समर्थन किया था जबकि राजद नीतीश के साथ खड़ी थी। यादव ने जनता परिवार के विलय का भी खुलेआम विरोध किया। हाल ही में जब लालू प्रसाद ने पार्टी में अपने बेटे को उत्तराधिकारी बनाने की बात कही तो पप्पू यादव ने इसे खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव भंडारी ने पिछले महीने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस बीच पार्टी से निष्कासित किए जाने पर पप्पू ने कहा कि वे जनता के बीच हैं और जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने के प्रश्न को सिरे से नकारते हुए कहा, ''भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है। सामाजिक न्याय की कोशिश करते रहे हैं और और आगे भी करते रहेंगे।''


Updated : 7 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top