Home > Archived > भारत के लिए कच्चा तेल मूल्य 6368 डॉलर प्रति बैरल

भारत के लिए कच्चा तेल मूल्य 6368 डॉलर प्रति बैरल

भारत के लिए कच्चा तेल मूल्य 6368 डॉलर प्रति बैरल
X

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) की ओर से आज जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत शुक्रवार को 63.68 डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को 63.46 डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को 4,048.14 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो गुरुवार को 4,042.40 रुपये प्रति बैरल थी। एक बैरल 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।
आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में तेजी दर्ज की गई। ऐसा डॉलर मुद्रा में तेल की कीमत बढ़ने के कारण हुआ। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में हालांकि तेजी दर्ज की गई।
शुक्रवार को रुपये और डॉलर की विनिमय दर 63.57 रुपये प्रति डॉलर रही। गुरुवार को यह विनिमय दर 63.70 रुपये प्रति डॉलर थी।

Updated : 25 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top