Home > Archived > फैक्ट्री की गंदगी छोड़ी जा रही बेसली डेम में

फैक्ट्री की गंदगी छोड़ी जा रही बेसली डेम में


प्रशासन की मिलीभगत से नगर की आबादी पी रही जहरीला पानी

गोहद। गोहद नगर में नगर की 80 प्रतिशत आबादी का पेयजल का साधन केवल बेसली जलाशय ही है। नगर पालिका द्वारा अपने संसाधनों से इसी जलाशय से नगर के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। इस जलाशय में औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर का केमिकल युक्त पानी एवं मलबा छोड़ा जाता है, जो मालनपुर से नाले में होते हुए लहचूरा के रास्ते इस जलाशय में आता है।इस बात की शिकायत लाहचूरा वासियों द्वारा एसडीएम गोहद से की गई क्योंकि पारस फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकलयुक्त बदबूदार मलबे से ग्राम लहचूरा के ग्रामवासी भी परेशान हैं।इस मलबे के निकलने से लोगों को इतनी बदबू आ रही है कि लोग गांव में अपने मुंह पर कपड़ा लगाकर निकल रहे हैं। यही पानी गोहद के नागरिक पी रहे हैं, जिससे उनको तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार यदि केमिकल युक्त पानी बेसली जलाशय में आ रहा है तो इससे गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिससे लोगों की किडनी, लीवर आदि खराब हो सकते हैं, पेट व त्वचा संबधी बीमारियां फैल सकती हैं और कई लोग युवा अवस्था में मौत के शिकार भी हो सकते हैं। 

Updated : 24 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top