Home > Archived > यूपी बोर्ड परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

यूपी बोर्ड परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हो गया। इस बार की परीक्षा में भी लड़कियां अव्वल रही। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ की ज्योति राठौर ने 97 प्रतिशत अंक पाकर टाप किया, जबकि हाईस्कूल में औरेया के सर्वेश वर्मा ने 97.7 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया।परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद् के निदेशक व सभापति डा.अवध नरेश शर्मा ने बताया कि इण्टरमीडिएट में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.83 है, जबकि हाईस्कूल में 83.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।डा. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 29,19,628 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमे से 27,31,522 संस्थागत और 1,88,106 व्यक्तिगत थे। इनमें से 25,93,832 संस्थागत तथा 1,70,445 व्यक्तिगत, यानि कुल 27,64,277 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से कुल 24,55,496 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये, जिनमें 23,08,472 संस्थागत व 1,47,024 व्यक्तिगत विद्यार्थी हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89 प्रतिशत जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.26 है। यानि इण्टरमीडिएट में उत्तीर्ण परीक्षार्थी का प्रतिशत 88.83 है।इण्टरमीडिएट में इस वर्ष पूरे प्रदेश के सम्मिलित 27,64,277 परीक्षार्थियों में से 14,73,090 छात्र तथा 12,91,187 छात्राएं हैं। इनमें से 12,65,515 छात्र तथा 11,89,981 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.91 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.16 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.25 तथा संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 02.74 अधिक है।निदेशक माध्यमिक शिक्षा के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 34,95,974 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें 33,78,245 संस्थागत और 1,17,729 व्यक्तिगत थे। परीक्षा में कुल 30,55,879 यानि 29,57,552 संस्थागत और 98,337 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 24,89,641 संस्थागत एवं 69,456 व्यक्तिगत, यानि कुल 25,59,097 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये।हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.18 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.63 है। इस तरह हाईस्कूल में सम्पूर्ण सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 83.74 है।डा. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 30,55,879 परीक्षार्थियों में से 16,31,287 छात्र व 14,24,592 छात्राएं, इनमें से 13,00,585 बालक तथा 12,58,512 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.73 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.34 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 8.61 अधिक है। इसी तरह संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 13.55 अधिक है।गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से प्रारम्भ हुई थी, हाईस्कूल की परीक्षा 11 मार्च को और इण्टरमीडिएट की परीक्षा 23 मार्च को समाप्त हुई थी। सम्पूर्ण उ.प्र में हाईस्कूल के लिए कुल 11,166 तथा इण्टर के लिए कुल 10,341 परीक्षा केन्द्र निर्धारित हुए थे। दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से 13 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित 237 मूल्यांकन केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ। 67,622 परीक्षक हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगाया गया था, जबकि इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्किओं का मूल्यांकन 68,324 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया। इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 26 दिसम्बर 2014 से 25 जनवरी 2015 के बीच दो चरणों में सम्पन्न करायी गयी, जिनके लिए कुल 12,220 परीक्षक लगाये गये थे।

Updated : 17 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top