Home > Archived > भारत मंगोलिया को देगा 1 अरब डॉलर की मदद, दोनों देशों के बीच 14 समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत मंगोलिया को देगा 1 अरब डॉलर की मदद, दोनों देशों के बीच 14 समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत मंगोलिया को देगा 1 अरब डॉलर की मदद, दोनों देशों के बीच 14 समझौतों पर हस्ताक्षर
X

उलानबटोर। भारत की पूर्व की ओर देखो की नीति के तहत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंगोलियाई प्रधानमंत्री चिमड शेखनबिलग की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच 14 समझौतों पर हस्ताक्षर हुये। जिसमें सीमा और साइबर क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिता दी गई है। भारत ने मंगोलिया को 1 अरब डॉलर (6300 करोड़) की मदद देने की घोषणा की है। जिसका उपयोग वहां रेल, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के विकास में होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलियाई प्रधानमंत्री चिमड शेखनबिलग की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच 14 समझौंतों पर हस्ताक्षर हुये। मंगोलिया को भारत की पूर्व की ओर देखो की नीति का हिस्सा बताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मंगोलिया का दौरा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनकर काफी खुश हैं। यहां के लोगों की मेहमाननवाजी लाजवाब है। उन्होंने कहा कि मंगोलिया भारत को अपना आध्यात्मिक पड़ोसी मानता है और भारत हमेशा इससे जुड़ी जिम्मेदारी को पूरा करता रहेगा। दोनों देश साथ मिलकर शांति और स्थायित्व के लिये काम करेंगे। आर्थिक सहयोग को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि मंगोलिया की आर्थिक क्षमताओं के विकास के लिये भारत 1 अरब डॉलर की सहायता देगा। हम साथ मिलकर रक्षा और साइबर क्षेत्र में मिलकर काम करते रहेंगे और भारत मंगोलिया में साइबर सुरक्षा केन्द्र के विकास में सहयोग करेगा।दोनों देशों के बीच जिन 14 मुद्दों पर समझौते हुये हैं वह इस प्रकारइंडिया-मंगोलिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप के लिए ज्वाइंट स्टेटमेंटहवाई सेवाओं के क्षेत्र में करारपशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोगसजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधिमेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोगसीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करारमंगोलिया में साइबर सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापनाभारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करारभारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर कराररिनुअल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोगदोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बीच सहयोगमंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापनाभारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार

Updated : 17 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top