Home > Archived > भ्रष्टाचार साबित होने पर इस्तीफा दे दूंगा: गडकरी

भ्रष्टाचार साबित होने पर इस्तीफा दे दूंगा: गडकरी

भ्रष्टाचार साबित होने पर इस्तीफा दे दूंगा: गडकरी
X


नयी दिल्ली
:भ्रष्टाचार के आरोप में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का भारी विरोध झेल रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक गंभीर बयान दिया है। गडकरी ने कहा कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो वो मंत्री और सांसद पद छोड़ देंगे। इससे पहले विपक्ष ने राज्यसभा में गडकरी के मुद्दे पर हंगामा करते हुए बहस की मांग की थी।
राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा बहस के लिए कार्रवाई रोके जाने की मांग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'संसद में रिपोर्ट पेश की जाएगी और फिर उस पर चर्चा होगी। गडकरी पहले ही सफाई दे चुके हैं। कांग्रेस को कुछ बिलों पर आपत्ति हैं और इसीलिए वह सदन की कार्रवाई में बाधा डाल रही है।' बीते दिन जब गडकरी पूर्ति ग्रुप से जुड़े होने और भ्रष्टाचार के मसले पर सफाई दे रहे थे, तब भी कांग्रेस ने उनका खूब विरोध किया था। गडकरी अपने बयान से विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से सोमवार को राज्यसभा 9 बार स्थगित हुई थी। गडकरी ने कहा था कि उन्होंने सभी लोन चुका दिए हैं और अब पूर्ति ग्रुप से उनका कोई नाता नहीं है। कैग की रिपोर्ट में आरोप है कि सरकार द्वारा पूर्ति ग्रुप को लोन देने में अनियमितता की गई है, जिसका नाता नितिन गडकरी से है। इस बारे में गडकरी का कहना है कि रिपोर्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। गडकरी के इस्तीफे की संभावना से इनकार करते हुए सरकार ने कहा कि ये बिलों को पास होने से रोकने के लिए विपक्ष की साजिश है। फ्लैगशिप गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स बिल के साथ-साथ कई अन्य बिलों को कांग्रेस पास नहीं होने देना चाहती है।

Updated : 12 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top