दुबई | पिछले कुछ वर्षों में विदेशी सरजमीं पर लचर प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट रैकिंग में सातवें स्थान पर खिसका भारत रैकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद तीन पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।भारतीय टीम को यह फायदा 2011-12 से पहले के परिणामों के हटाये जाने और 2013-14 की सीरीज को केवल 50 प्रतिशत महत्व ही देने से हुआ। तब भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के हाथों समान 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे भारत को नवीनतम टेस्ट तालिका में चार अंक और तीन स्थान का फायदा हुआ है।भारत के अब तीसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के समान 99 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना करने पर कीवी टीम भारतीय टीम से आगे है। न्यूजीलैंड को कोई रेटिंग अंक नहीं मिला लेकिन वह दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहा। तीसरे नंबर की न्यूजीलैंड और सातवें नंबर के श्रीलंका के बीच केवल तीन अंक का अंतर है और इसलिए बीच की रैंकिंग में भविष्य में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।लेकिन दक्षिण अफ्रीका की नंबर एक रैकिंग को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने अपडेट के बाद शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर दिया है और अब वह दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 22 अंक आगे हो गया है। उसे वार्षिक अपडेट में छह अंक का फायदा मिला है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को दस अंक का नुकसान हुआ है और उसके अब केवल 108 अंक रह गये हैं।पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड और छठे नंबर के पाकिस्तान तालिका में नीचे खिसके हैं। पाकिस्तान को पांच अंक का नुकसान हुआ है और वह तीन पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड को भी पांच रेटिंग अंक का नुकसान हुआ और वह एक पायदान नीचे खिसका है। ऐसा इंग्लैंड की 2011-12 में भारत पर 4-0 की जीत और पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के परिणाम के कारण हुआ है।श्रीलंका के पहले की तरह 96 रेटिंग अंक हैं लेकिन वह एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया है। वेस्टइंडीज पहले की तरह आठवें स्थान पर है लेकिन उसे पांच रेंटिंग अंक का फायदा हुआ है। अब उसके और सातवें स्थान पर काबिज श्रीलंका के बीच 12 अंक का अंतर रह गया है। वेस्टइंडीज के 84 अंक हैं।कैरेबियाई टीम के बाद बांग्लादेश का नंबर आता है जो पहले की तरह नौवें स्थान पर है लेकिन उसे छह रेटिंग अंक का फायदा हुआ है। उसके अब 39 रेटिंग अंक हैं। जिम्बाब्वे को 13 अंक का बड़ा नुकसान हुआ है। उसके अब केवल पांच अंक हैं। इस तरह से सबसे निचले पायदान पर काबिज दो टीमों के बीच 34 अंक का अंतर हो गया है।अब इंग्लैंड 21 मई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि पाकिस्तान अगले महीने श्रीलंका से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इन दो सीरीज से टेस्ट टीम रैकिंग में काफी अंतर पड़ सकता है।
Latest News
- उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, PSU बैंक, मेटल सेक्टर में रही तेजी
- योगी सरकार एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, पेश किया 6.15 लाख करोड़ का बजट
- बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होगा चांसलर
- यासीन मलिक के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए देश विरोधी नारे, 10 लोग गिरफ्तार
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी
- इमरान खान ने निकाला इस्लामाबाद मार्च, भड़की हिंसा, भीड़ ने मेट्रो स्टेशन फूंका
- यूएई के रेस्टॉरेंट में विस्फोट, 1 भारतीय समेत दो लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
- नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो

भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचा
Updated : 2015-05-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire