Home > Archived > हैंडपंप खराब, चार बस्तियां प्यासी

हैंडपंप खराब, चार बस्तियां प्यासी

श्योपुर। कस्बे में चार हैंडपंप खराब होने से मोहल्ले के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं।कस्बे के मुख्य बाजार, कोरी मोहल्ला, एमएस रोड और वीरपुर सहराना स्थित हैंडपंपों को खराब हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है। इस बीच लोगों ने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को इसकी सूचना दी थी, लेकिन हैंडपंपों को सुधारने की पहल अब तक नहीं की गई है। जिससे मुख्य बाजार में दुकानदारों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। एमएस रोड पर हैंडपंप नहीं सुधरने से गांवों से खरीदारी करने आने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोरी मोहल्ले में सवा सौ घरों की बस्ती की प्यास बुझाने वाला एक मात्र हैंडपंप खराब होने के कारण कई दिनों से मोहल्ले के लोग करीब आधा किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। अत: लोगों ने हैंडपम्पों को ठीक कराने की मांग की है।

Updated : 5 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top