Home > Archived > भारतीय वायुसेना ने नेपाल से 550 भारतीयों को निकाला

भारतीय वायुसेना ने नेपाल से 550 भारतीयों को निकाला

काठमांडू । भारतीय वायुसेना ने भूकंप प्रभावित नेपाल से 550 भारतीयों को सु​रक्षित निकाल लिया है। बचाव एवं राहत अभियान को तेज करते हुए भारत आज 10 विमानों और 12 हेलीकॉप्टरों को काठमांडो भेज रहा है।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कल रात 10 बज कर 40 मिनट पर वायुसेना के चार विमान 546 भारतीयों को लेकर यहां आया। वायुसेना का पहला विमान सी-130 चार बच्चों सहित 55 नागरिक को लेकर आया उसके बाद मध्य रात्रि मे सी-17 विमान 102 यात्रियों को लेकर आया। आईएल-76 में लगभग 152 या​त्री अपने वतन लौटे,आज सुबह करीब चार बजे सी-17 आया जिसमें 237 यात्री थे। इन सभी लोगों को कुशलतापूर्वक अपने देश लाया गया। नेपाल में भूकंप से अब तक 1807 लोगों की मौत हो चुकी है।बचाव एवं राहत अभियानों को तेज करते हुए भारत आज आठ मालवाहक विमानों को नेपाल भेज रहा है। इन विमानों के जरिये राहत सामग्री और विशेषज्ञों को नेपाल भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री ने नेपाल के राष्टपति को हरसंभव मदद देने का वायदा किया है।

Updated : 26 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top