Home > Archived > भारत ने किया अग्नि-3 का सफल परीक्षण

भारत ने किया अग्नि-3 का सफल परीक्षण

भारत ने किया अग्नि-3 का सफल परीक्षण
X

बालेश्वर | भारत ने आज अपनी परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि तृतीय बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के तटीय व्हीलर द्वीप से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि मिसाइल का व्हीलर द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर चार से सचल प्रक्षेपक द्वारा प्रायोगिक परीक्षण किया गया। सेना ने यह परीक्षण सुबह 9 बज कर करीब 55 मिनट पर किया।आईटीआर निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया भारतीय सेना की रणनीतिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के लिए हर तरह का सहयोग रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मुहैया कराया। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया यह अग्नि तृतीय श्रृंखला का तीसरा प्रायोगिक परीक्षण था। यह परीक्षण मिसाइल के प्रदर्शन के दोहराव के लिए किया गया।आंकड़ों के विश्लेषण के लिए आज के परीक्षण के संपूर्ण पथ की निगरानी तट पर स्थापित विभिन्न टेलीमेट्री स्टेशनों, इलेक्ट्रों ऑप्टिक प्रणालियों और अत्याधुनिक रडारों तथा प्रभाव बिंदु के समीप खड़े नौसेना के पोतों के माध्यम से की गई।

Updated : 16 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top