पुणे | पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिल्ली के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि मयंक भारतीय टीम में जल्द ही पदार्पण करेगा। युवराज ने कहा वो एक बेहतरीन स्ट्रोक प्ले बल्लेबाज़ हैं और हाल में जिस तरह से वो खेल रहा है उसमें भारतीय टीम में खेलना का जज़्बा भी नज़र आता है। युवराज ने कहा कल मयंक और मेरे बीच मैदान पर सिर्फ एक अच्छी साझेदारी करने की चर्चा हो रही थी, क्योंकि पहले 6 ओवर में मयंक ने टीम को अच्छी शुरूआत दिला दी थी। जिसके बाद हमें उस स्टार्ट को आगे बड़ाना था।गौरतलब है कि कल के मुकाबले में 166 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। मयंक अग्रवाल ने 68 और युवराज ने 55 रनों की पारी खेली। डेयरडेविल्स की टीम ने कल मैच जीतकर अपने 11 मैचों के जीत के सूखे को भी खत्म किया।
भारतीय टीम में जल्द ही पदार्पण करेगा मयंक: युवराज सिंह
Updated : 2015-04-16T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire