Home > Archived > रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट, लूट

रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट, लूट

ग्वालियर। रेल की पटरी सुधारने का कार्य कर रहे एक गैंगमेन को चार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। पीडि़त ने जीआरपी थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर व बिरला नगर स्टेशन के होम सिग्नल के खंबा नंबर 1226 के पास दोपहर 3 बजे के पास गैंगमैन दिनेश कुशवाह 28 वर्ष काम कर रहा था। इसी दौरान वहां पर अचानक से चार अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और पर्स छीन लिया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए। पीडि़त ने जीआरपी थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। दिनेश कुशवाह ने बताया कि वह जिस समय कार्य कर रहा था तभी वहंा पर अचानक से चार बदमाश आ धमके। ये लोग नशा किए हुए थे। उन्होंने मेरे साथ मारपीट करते हुए सामान लूट लिया। मेरे पास एक 10 हजार रुपए कीमत का सेमसंग गैलेक्सी मोबाईल और पर्स में रखे लगभग 500 रुपए छीन लिए। किसी तरह मैं उनसे बचकर अपने साथियों के पास पहुंचा और उन्हें घटना की जानकारी दी। जब हम लोग घटना स्थल पर गए तब तक सभी बदमाश वहां से भाग चुके थे। जीआरपी ने पीडि़त गैंगमैन की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे कर्मचारियों में दिखा रोष
थाने में पुलिस को अपनी पीढ़ा सुनाने आये रेलवे चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों एवं गैंगमैनों ने जीआरपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बदमाशों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं कर्मचारियों का कहना था कि रेलवे के स्थानीय अधिकारी हमारी बात आला अधिकारियों के समक्ष नहीं रखते जिससे उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिलती। वहीं गैंगमैनो के साथ अक्सर लूटपाट की घटना होती रहती है। जीआरपी कभी भी बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। 

Updated : 12 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top