Home > Archived > हर घर की कुंडली होगी ऑनलाइन

हर घर की कुंडली होगी ऑनलाइन

भोपाल। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में शहरी व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के पास कितने मकान हैं और उनके पास कितनी लग्जरी गाडिय़ां हैं? उनकी जाति, शिक्षा समेत परिवार का पूरा हिसाब किताब अब ऑनलाइन होगा। भारत सरकार के निर्देश पर इसके लिए परिवारों की कुंडली ऑनलाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है। सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना के अंतर्गत यह व्यवस्था भारत सरकार के निर्देश पर लागू की गई है।
सूत्रों का कहना है कि इस व्यवस्था को आधार बनाकर ही केन्द्र और राज्य सरकारें अलग-अलग तबकों के लिए योजनाएं बना सकेंगे। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए चल रहे फर्जीवाड़े पर भी रोक लगाई जा सकेगी।


Updated : 4 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top