Home > Archived > भारतीय अर्थव्यवस्था को 9-10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने की जरुरत:वित्त मंत्री

भारतीय अर्थव्यवस्था को 9-10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने की जरुरत:वित्त मंत्री

भारतीय अर्थव्यवस्था को 9-10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने की जरुरत:वित्त मंत्री
X

न्यूयार्क | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को 9-10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने और अगले दशक तथा इसके बाद भी इस वृद्धि दर को बरकरार रखने की जरूरत है ताकि बेहतर बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जा सके एवं गरीबी कम की जा सके।
निजी यात्रा पर आए जेटली ने कहा कि भारत को इस साल आठ प्रतिशत वृद्धि दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए और अगले दस साल और अधिक समय तक 9-10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कल कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ इंटरनैशनल एवं पब्लिक अफेयर्स में आयोजित एक सत्र में अगले पांच से 10 साल के दौरान भारत की स्थिति के संबंध में उनके विचार के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसा लग सकता है कि मैं बहुत आशावादी हूं लेकिन मैं वास्तविकता बयान कर रहा हूं।

Updated : 3 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top