Home > Archived > परीक्षाओं में नकल से बिगड़ रहा युवाओं का भविष्य

परीक्षाओं में नकल से बिगड़ रहा युवाओं का भविष्य

भिण्ड । नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा अटेर ब्लॉक के ग्राम सारूपुरा में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत खण्ड स्तरीय युवा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंशू अरेले एवं विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह भदौरिया, प्राचार्य सुरेन्द्र शर्मा, संजय तिवारी, पूजा मिश्रा, रामसिया शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम में युवाओं में भिण्ड जिले में बढ़ती नकल प्रवृत्ति पर गंभीर चर्चा की गई और इस पर चिंता भी जताई गई। युवा संसद में निर्णय लिया गया कि नकल प्रवृत्ति को रोका जाना चाहिए। इससे युवाओं का भविष्य खराब होता है और युवा ठीक से पढ़ते भी नहीं हैं। आगे जाकर युवा अध्ययन के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते हैं। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने युवाओं एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि आप सभी नकल प्रवृत्ति का साथ न दें और युवाओं की शिक्षा पर ध्यान दें तो युवाओं का समुचित विकास होगा।जिला पंचायत सदस्य अंशू अरेले ने युवाओं से कहा कि आज बेटियों को बराबर शिक्षा पाने का अधिकार है। इसके लिए बेटियों को भी आगे आना चाहिए। आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ, भारत स्वच्छता मिशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी युवा मण्डलों के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।इससे पहले कार्यक्रम शुभारंभ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत मण्डल सचिव फिरंगी सिंह जाटव एवं फूलसिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर एनबाईसी शिवराज भदौरिया ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन फूलसिंह भदौरिया ने एवं आभार प्रदर्शन आर.एस. वर्मा ने किया।

Updated : 28 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top