Home > Archived > पोरसा के 16 सरपंच-सचिवों ने हड़पे 74 लाख!

पोरसा के 16 सरपंच-सचिवों ने हड़पे 74 लाख!

* राशि उपलब्ध होने पर भी नहीं कराए कार्य
* मूल्यांकन से अधिक राशि का बैंक खातों से हुआ आहरण

मुरैना/पोरसा। जनपद पंचायत पोरसा की 16 पंचायतों के सरपंच-सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों की 74 लाख से अधिक राशि हड़पे जाने का मामला सामने आया है। शासन ने यह राशि विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य कराने के लिए पंचायतों को उपलब्ध कराई थी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीते वर्षों में जनपद पोरसा की पंचायतों को विभिन्न कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराई गई थी। कुछ पंचायतों के सरपंच, सचिवों द्वारा राशि उपलब्ध होने के बाद भी कार्यों को पूर्ण नहीं कराया गया। तो वहीं कुछ ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कार्य के मूल्यांकन से अधिक राशि का बैंक खातों से आहरण कर लिया।
राशि वसूली को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला परियोजना संचालक ने 20 अक्टूबर 2014 को पत्र भी लिखा, लेकिन सरपंच, सचिवों से राशि की वसूली आज तक नहीं हो पाई है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आहरित की गई राशि से उल्लेखित कार्यों की जानकारी शासन के वेब पोर्टल पंचायत दर्पण पर अपलोड भी नहीं की। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के शुरू होने से पूर्व जांच के दौरान सरपंच, सचिवों की कारगुजारी की पोल खुली। तब जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना संचालक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 20 अक्टूबर 2014 को अनुविभागीय अधिकारी अंबाह के नाम पत्र भेजा। पत्र के साथ उन पंचायतों की सूची, मूल्यांकन पत्र, बैंक स्टेटमेंट और जारी किए गए नोटिस की प्रति भी भेजी गई। जारी पत्र में एसडीएम अंबाह को सूची अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध धारा 40 एवं 92 के प्रकरण दर्ज कर सरपंच, सचिवों से आहरित राशि वसूले जाने के निर्देश दिए गए, लेकिन जारी पत्र को पांच माह से अधिक समय बीतने के बाद भी सरपंच, सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पाई है और न ही राशि की वसूली हो पाई है।
16 पंचायतों में हुआ 74 लाख से अधिक का गबन
ग्राम पंचायत रूअर में 3 लाख 73 हजार 151, श्यामपुरकलां में 98 हजार 147, गढिय़ा पोरसा में 2 लाख 36 हजार 218, श्यामपुरा कलां 2 लाख 31 हजार 414, रछेड़ में 1 लाख 40 हजार 431, पालि में 57 हजार 201, अझेड़ा में 40 हजार 619, हमीरपुरा में 2 लाख 29 हजार 616, नगरा में 66 हजार 830, दोहर्रा में 5 लाख 61 हजार 178, चापक में 57 हजार 262, जौटई में 4 लाख 94 हजार 32, खोयला में 2 लाख 54 हजार 29, सेंथरा बढ़ई में 1 लाख 37 हजार 960, रजौधा में 90 हजार 627 और ग्राम पंचायत धर्मगढ़ में 1 लाख 24 हजार रूपये का गबन सरपंच और सचिव द्वारा मिलकर किया जाना साबित हुआ है।

''पत्र एसडीएम अंबाह के नाम जारी हुआ था, मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है, पंचायत दर्पण पर जानकारी अपलोड कराने के लिए सरपंच, सचिवों को लगातार कहा जा रहा है।''
भाई जी ठाकुर, सीईओ, जनपद पंचायत पोरसा

Updated : 12 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top