Home > Archived > भिंड में चुनावी हिंसा, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश में गोलीबारी से एक की मौत

भिंड में चुनावी हिंसा, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश में गोलीबारी से एक की मौत

भिंड में चुनावी हिंसा, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश में गोलीबारी से एक की मौत
X

ग्वालियर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले राउंड के लिये गुरुवार मतदान संपन्न हुआ। वोटों की गिनती 6 फरवरी को की जाएगी। सुरक्षा कारणों से चारों पदों के वोट ब्लाक मुख्यालय पर गिने जाएंगे।
ग्वालियर, श्योपुर व शिवपुरी जिलों में मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा। लेकिन भिंड व मुरैना में जम कर हिंसा हुई। भिंड में हुई गोलीबारी में मतदाता प्रहलाद सिंह बघेल की मौत हो गई साथ दर्जनों लोग घायल हुए। पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया, नतीजतन पुलिस को भी हवाई फायर करने पड़े। प्रशासन ने फैसला किया है कि हिंसा प्रभावित 7 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा।
भिंड के अटेर क्षेत्र में दैपुरा ग्राम पंचायत में हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र सिंह ने किशनपुरा में बूथ-कैप्चर कर लिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में प्रहलाद सिंह की मौत हो गई, जबकि प्रहलाद के भाई को पैर में गोली लगी। गौरतलब है कि धर्मेंद्र सिंह की बहू चुनाव मैदान में है। धर्मेंद्र के उत्पात के बावजूद पुलिस मौके से प्रहलाद के शव को तो पोस्टमार्टम के लिए ले गई, लेकिन बूथ कैप्चरिंग को नहीं रोका।
पंचायत चुनाव : (प्रतिशत)
श्योपुर 80.76
मुरैना 76.96
जौरा 76.55
भिंड 58.9
अटेर 51.39
ग्वालियर 75
मुरार 75
भितरवार 64.69
कोलारस 64.86
पिछोर 67.35
नरवर 79.50
1. भिंड में मतदान के दौरान पाण्डरी गॉव के मतदान केंद्र 147 पर उपद्रवियों ने मतपेटी लूटी,मतदान प्रभावित,किशनपुरा में गोली लगने से एक ग्रमीण की मौत
2. भिंड के मसूरी में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास
3. देपरा गाव में रोड पर गोली चली
4. अटेर के बूथ 17 पर ईवीएम ख़राब
5. मिहोनी गाँव में महिलाओं को पीटा
6. रानी पुरा बूथ से बैलेट छीने, होगा री-पोल
7. भिंड के मिहोनी में गोली चली, दो घायल
8. डूंगरपुर किरार में मत पेटई तालाब में फेंकी
9. अटेर के रैपुरा में फायरिंग
10. मतदान के दौरान भिंड के पाण्डरी गॉव के मतदान केंद्र 147 पर उपद्रवियों ने मतपेटी लूटी,मतदान प्रभावित।
11. भिंड-एंतहार गाव में पोलिंग एजेंटो की वोटिंग लिस्ट फाड़कर जलाई। पुलिस पर वोटिंग लिस्ट जलाने का आरोप।
12. खांडौली पंचायत के बूथ नं.२८७ पर फायरिंग़.दो आरोपी पुलिस ने पकडे. मतदान एक घंटे बाद चालू।

Updated : 5 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top