Home > Archived > भोपाल, इंदौर, जबलपुर के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की धूम

भोपाल, इंदौर, जबलपुर के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की धूम

भोपाल, इंदौर, जबलपुर के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की धूम
X

नई दिल्ली | मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और छिंदवाड़ा निगम निगम चुनावों में बीजेपी बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रही है. बीजेपी चार निगर निगम और सात नगर पालिका के चुनावों में सभी सीटों पर आगे चल रही है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में हुए चुनाव की मतगणना बुधवार को सुबह नौ बजे शुरू हो गई. इस चरण में चार नगर पालिक निगम सहित 11 नगर निकायों में मतगणना हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे से डाक मतपत्रों की मतगणना हो रही है. शाम तक सभी नतीजे आ जाने की संभावना है. अब तक हुई मतगणना में भोपाल, इंदौर जबलपुर और छिंदवाडा सहित 11 नगरीय निकायों के चुनाव में तक़रीबन सभी जगह बीजेपी आगे चल रही है. भोपाल से बीजेपी के आलोक शर्मा, इंदौर से मालिनी गौर, जबलपुर से स्वातु गोडबाले आगे चल रहे हैं. चार नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिन्दवाडा और सात नगर पालिका तथा नगर परिषदों में मतदान 31 जनवरी को हुआ था. नौ नगर निकायों में जहां जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान हुआ था, वहीं पालिका परिषद हरदा तथा नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश निकाय चुनावों में बीजेपी बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रही है. बीजेपी चार निगर निगम और सात नगर पालिका चुनाव में सभी सीटों पर आगे चल रही है. आज भोपाल इंदौर जबलपुर और छिंदवाड़ा नगर निगम के नतीजे आने वाले हैं|



Updated : 4 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top