Home > Archived > मुठभेड़ में लश्कर के दो पाकिस्तानी कमांडर ढेर

मुठभेड़ में लश्कर के दो पाकिस्तानी कमांडर ढेर

मुठभेड़ में लश्कर के दो पाकिस्तानी कमांडर ढेर
X

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद में लश्कर-ए-तैयबा को एक बड़ा झटका देते हुए उसके दो कमांडरों को मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार लश्कर के दो कमांडर अबु साद और अबु नौमान शुक्रवार देर रात बारामुला जिले के ठाकगुंड-रफियाबाद गांव में आए। उन्होंने रहमताबाद मुहल्ले में मुहम्मद शाबान लोन नामक एक ग्रामीण के मकान के पास जानवरों के लिए बने एक कमरे में ठिकाना बना लिया। दोनों आतंकी कमांडर किसी बैठक के लिए अपने कुछ और साथियों का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को अपने तंत्र से पता चल गया कि गांव में आतंकी आए हैं। इसके बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक संयुक्त कार्यदल ने गांव की घेराबंदी कर ली। शनिवार सुबह सात बजे सुरक्षाबलों ने जब गांव में तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। दोपहर करीब एक बजे दोनों आतंकी मारे गए। डीआइजी उत्तरी कश्मीर गरीब दास ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो असाल्ट राइफलें, सात मैगजीन, 134 कारतूस, एक आइकॉन रेडियो सेट, एक जीपीएस और अन्य साजो सामान मिला है। डीआइजी के अनुसार दोनों आतंकी उत्तरी कश्मीर में लश्कर की गतिविधियों को बढ़ाने व स्थानीय लड़कों की आतंकी संगठन में भर्ती की साजिश रच रहे थे। इन दोनों का मारा जाना उत्तरी कश्मीर में लश्कर के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी है।

Updated : 21 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top