Home > Archived > भाजपा ने छठी बार किया पणजी विधानसभा सीट पर कब्जा

भाजपा ने छठी बार किया पणजी विधानसभा सीट पर कब्जा

पणजी | सत्तारूढ भाजपा ने आज छठी बार पणजी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली। इस सीट पर 1994 से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कब्जा था। भाजपा के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलिंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र फर्तादो को 5,368 मतों के अंतर से हराया। कुनकोलिंकर को 9,989 और फर्तादो को 4,621 मत मिले। निर्दलीय उम्मीदवार समीर केलकर को 624 और संदीप वैगंकर को 140 मत मिले।
कुनकोलिंकर ने परिणाम की घोषणा के बाद कहा, मुझे जनादेश मिला है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करूं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मुझे यकीन है कि मैं लोगों को गलत साबित नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा। इस सीट के लिए उपचुनाव 13 फरवरी को हुए थे। इस दौरान 71 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने केंद्र में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभाने के लिए नवंबर 2014 में इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह सीट रिक्त थी।

Updated : 16 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top