Home > Archived > यूक्रेन में संघर्ष विराम शुरू, दोनों ओर से उल्लंघन के आरोप

यूक्रेन में संघर्ष विराम शुरू, दोनों ओर से उल्लंघन के आरोप

कीव | यूक्रेन में संघर्षविराम शनिवार मध्यरात्रि से शुरू हो गया। संघर्ष विराम की शुरुआत के दो घंटे के भीतर ही रूस समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने एक-दूसरे पर ताजा हमलों के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उल्लेखनीय है कि अब तक 5300 से ज्यादा लोगों की जिंदगी यह संघर्ष लील चुका है। एक मीडिया रपट के अनुसार, संघर्षविराम की शुरुआत के दो घंटे के भीतर ही युद्धरत पक्षों ने एक-दूसरे पर ताजा हमलों के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। युद्धस्थिति पर विराम न लगने के अशुभ संकेत उस समय मिल गए थे, जब विद्रोहियों ने कहा कि वे शहर के लिए किसी युद्ध को संघषर्विराम का उल्लंघन नहीं मानेंगे। पिछले सप्ताह हुए समझौते के तहत यूक्रेनी बल और रूस समर्थित अलगाववादी विद्रोहियों को इस सप्ताह अपने भारी हथियारों को पीछे खींचकर एक वृहद बफर जोन बनाना है। मध्यरात्रि को किए जा रहे सीधे प्रसारण में राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने देश के सशस्त्र बलों को गोलीबारी बंद रखने के लिए कहा। यह आदेश जारी करने से पहले एक बयान में पोरोशेंको ने डेबाल्टसीव में कल भड़के तनाव से संघर्षविराम पर पैदा हुए खतरों पर चिंता जताई थी। डेबाल्टसीव सरकारी रेलवे का प्रमुख एवं रणनीतिक केंद्र माना जाता है और इसपर अलगाववादी बलों ने कब्जा किया हुआ है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय मंच का ध्यान इसी क्षेत्र पर होगा।

Updated : 15 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top