Home > Archived > फर्जी तरीके से नौकरी पाने का प्रयास करने वाला पकड़ा

फर्जी तरीके से नौकरी पाने का प्रयास करने वाला पकड़ा

ग्वालियर। झांसी रोड थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर नौकरी पाने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हजीरा निवासी विनोद कोरी के घर पर दबिश दी तो वह घर में सोता हुआ मिल गया, जिसे पकड़कर दाखिले हवालात कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में दैनिक वेतन भोगी (भृत्यों) को स्थाई करने का आदेश मिला था। इस पर सभी दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई कर सूची जारी की गई थी। जब इस बात का पता विनोद पुत्र भागीरथ कोरी निवासी रसूलाबाद हजीरा, हिमाचल त्यागी निवासी गदाईपुरा, शैलेन्द्र पाल निवासी ग्वालियर एवं विनोद पुत्र रमेशचन्द्र निवासी कोटा वाला मौहल्ला हजीरा को चला, तो उन्होंने सूची को बदलते हुए नई सूची बनाई और उसमें अपने नाम जोड़ दिए। जब यह सूची विभाग में पहुंची तो उनके पास पहले से रखी सूची से मिलान कराया गया तो उसमें इन चार लोगों के नाम अलग से जुड़े हुए मिले। इस पर उन्होंने झांसी रोड थाना पुलिस में शिकायत करते हुए जांच करने को कहा। पुलिस ने जांच में पाया कि उक्त चारों लोगों ने फर्जी तरीके से सूची में अपना नाम जोड़ दिया है। इस पर पुलिस ने इन चारों के खिलाफ 11 नवम्बर 2015 को धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस तभी से इन चारों को तलाश कर रही थी। इनमें से आज विनोद कोरी को पकड़ लिया गया है।

Updated : 30 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top