Home > Archived > फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद सौदे पर 25 को लगेगी मुहर

फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद सौदे पर 25 को लगेगी मुहर

फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद सौदे पर 25 को लगेगी मुहर
X

नई दिल्ली। मोदी सरकार को एक और रणनीतिक सफलता हासिल हुई है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की भारत यात्रा से पहले ही 36 राफेल लडाकू विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर का रास्ता साफ हो गया है। ओलांद इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि होंगे। समझौते पर हस्ताक्षर ओलांद के भारत दौरे की पूर्वसंध्या, यानी 25 जनवरी को होंगे। फ्रांस से मिलने वाले इन 36 राफेल लडाकू विमानों की सप्लाई सात साल में पूरी होगी। इन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाना है। समझौते के मसौदे के मुताबिक राफेल विमानों की पहली खेप समझौते पर हस्ताक्षर होने के 36 महीनों के भीतर भारत को मिल जाएगी। बता दें कि हाल ही में वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा था कि इस साल के अंत तक राफेल डील हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मिग-27 को अगले दो-तीन साल में बेडे से हटा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया को कैसे अंजाम देना है, इसके लिए रोडमैप तैयार है। उन्होंने इस रोडमैप के लिए राफेल का नाम लिया था।

Updated : 28 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top