Home > Archived > मृत नाग के पास बैठी नागिन का हठ देखने उमड़ी भीड़

मृत नाग के पास बैठी नागिन का हठ देखने उमड़ी भीड़

ग्रामीणों ने किया संकीर्तन शुरू


मुरैना। कस्बे से महज दस किलोमीटर की दूरी पर बसे खेरिया गांव में मृत नाग के पास लगभग सप्ताह भर से साथ बैठी नागिन को देखने के लिये लोगों की भीड़ गांव स्थित श्यामदेव बाबा मंदिर पर पहुंच रही है। ग्रामीण इसे एक चमत्कार मानते हुए नाग-नागिन की पूजा अर्चना के साथ वहां संकीर्तन में लगे हैं। यहां पहुंचने बाले ग्रामीण सर्प के मरने के सप्ताह भर बाद भी मृत नाग के शरीर में कोई परिवर्तन नहीं होने से हैरान है। नाग-नागिन की इस अटूट प्रेम कहानी को लेकर अंचल भर में कई तरह की चर्चायें जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि अंचल का खेरिया गांव विगत दिनों उस समय मीडिया की सुर्खियों में आ गया जब वहां एक ग्रामीण द्वारा मारे गये नाग नागिन में से नागिन के पुर्नजीवित होकर नाग के मृत शरीर के साथ पिछले छह दिन से बैठे होने की खबरें सामने आईं। ग्रामीणोंं के अनुसार नागिन आज छटवे दिन भी गांव के श्यामदेव बाबा मंदिर परिसर में नाग के शव के साथ ही बैठी रही। ग्रामीणों का कहना है कि नागिन विगत तीन दिन से तो मृत नाग के पास से एक पल के लिये भी अलग नहीं हुई है। ग्रामीणों का मानना है कि नाग-नागिन पूर्व जन्म के कोई सिद्घ पुरुष हैं। विगत दिनों नाग को मारे जाने के बाद नागिन उसके साथ सती होकर रहेगी। इसके चलते ग्रामीणों ने मौके पर ही हरि नाम संकीर्तन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने नाग-नागिन के पास ही चढ़ावा एवं पूजा पाठ भी शुरू कर दिया है।

Updated : 27 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top