Home > Archived > पैसे लिए पर नहीं छोड़ा पानी?

पैसे लिए पर नहीं छोड़ा पानी?

मधुसूदनगढ़। जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी ने उनसे पैसे ऐंठ लिए लेकिन उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं उपलब्ध कराया गया। तहसील क्षेत्र के कोलारस, राघोपुरा, तोरई, उदेपुरा, बोडिया आदि ग्रामों के तहसीलदार के पास पहुंचे और उन्होंने जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारियों पर आरोप कि उसने खुचन्या के नाले में नेहर से पानी छोडऩे के ऐवज में 11-11 सौ रूपए लिए हैं, लेकिन एक सप्ताह बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा नाले में पानी नहीं छोड़ा गया है। किसानों के मुताबिक विभागीय के कर्मचारी द्वारा विगत 4-5 वर्ष से खुचन्या के नाले में नेहर से पानी छुड़वा दिया जाता था और प्रत्येक किसान से ग्यारहा सौ रूपए जल संसाधन विभाग को दीए जाते थे, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती थी। लेकिन इस बार नाले में नहर का पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे किसानों की फसल पानी के अभाव में सूख रही है। किसान पहले से ही प्राकृति आपदा झेल रहे और अब उनके सामने यह एक और समस्या खड़ी हो गई है। वहीं इस संबंध जब एसडीओपी संतोष खटीक से जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Updated : 26 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top