Home > Archived > मैकुलम की घोषणा, फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे

मैकुलम की घोषणा, फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को अलविदा कह देंगे। 34 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मैकुलम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के बाद यह घोषणा की।
मैकुलम भारत में मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे और केन विलियमसन कीवी टीम की अगुवाई करेंगे। 12 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाला टेस्ट मैकुलम के करिअर का 100वां टेस्ट होगा। इसके बाद वे 20 फरवरी से क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी खेलेंगे। खास बात यह है कि मैकुलम पहला टेस्ट खेलने के समय से ही लगातार न्यूजीलैंड टीम के सदस्य हैं।
मैकुलम ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि ब्लैक कैप के लिए खेलने का जो मुझे मौका मिला उसके लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म होती हैं। वैसे मैं यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद करता, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए जल्द ही टीम का ऎलान होना है और मुझे यह साफ करना जरूरी था कि मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा।
मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 31 में से 11 टेस्ट जीते और 11 ड्रा रहे। वनडे कप्तान के रूप में उनकी कामयाबी का प्रतिशत 59.43 रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जिसके दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला।
उन्होंने 99 टेस्ट में 11 शतक लगाए और न्यूजीलैंड के अकेले तथा दुनिया के 24वें खिलाडी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जडा है। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिये उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग के बाद सर्वाधिक 6172 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में भी उनके नाम संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्कों (91) का रिकॉर्ड है।
मैकुलम ने 99 टेस्ट में 38.48 के औसत से 6273 रन बनाए हैं। उनके खाते में 194 कैच व 11 स्टंप भी हैं। मैकुलम ने 254 वनडे में 30.30 के औसत से पांच शतक व 31 अर्धशतकों की बदौलत 5909 रन तथा 71 टी20 में 35.66 के औसत से दो शतक व 13 अर्धशतकों की मदद से 2140 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 258 कैच व 15 स्टंप तथा टी20 में 36 कैच व आठ स्टंप किए।

Updated : 22 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top