Home > Archived > पुलिस के दबाव में चंदन गड़रिया गिरोह, मुक्त हो सकता है अपह्रत

पुलिस के दबाव में चंदन गड़रिया गिरोह, मुक्त हो सकता है अपह्रत

10 टीमों के साथ पुलिस अधीक्षक उतरे जंगलों में


शिवपुरी। विगत दिवस चंदन गड़रिया गिरोह द्वारा उठाये गए राजस्थान के चरवाहे सीताराम के मामले में पुलिस ने कोलारस सहित पिछोर और करैरा के जंगलों में तलाशी अभियान जोरों पर शुरू कर दिया है।
पुलिस की दस टीमों के साथ एडी टीम और खुफिया तंत्र भी डकैतों की तलाश में जुट गया है यहां तक पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी भी जंगलों में तलाश कर रहे हैं जिससे गड़रिया गिरोह पर पुलिस का दबाव बढ़ गया है इससे पुलिस का आत्मविश्वास बड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में पुलिस जल्द ही अपहृत को डकैतों के चंगुल से छुड़ाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि डकैैतों ने फिरौती वसूल कर अपहृत को मुक्त कर दिया है लेकिन इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
कल पुलिस ने अम्बेडकर कॉलोनी से एक युवक नाजिम खां को 12 बोर की दो नाली बंदूक के साथ पकड़ा है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी के तार कथित तौर पर डकैत चंदन गड़रिया से जुड़े हो सकते हैं। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी भी पुष्टि नहीं की है।

Updated : 21 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top