Home > Archived > भोपाल से आई फूड सेफ्टी टीम ने आठ तेल मिलों से लिए नमूने

भोपाल से आई फूड सेफ्टी टीम ने आठ तेल मिलों से लिए नमूने

16 निरीक्षकों के साथ भोपाल से आया 22 सदस्यीय दल
मुरैना। सरसों तेल में मिलावट का मुद्दा विधानसभा में गूंजने के बाद शुक्रवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मोबाइल लेबोरेटरी के साथ शहर में 8 तेल मिलों पर कार्रवाई की। इस दौरान सरसों तेल के सैम्पल लिए गए।
खाद्य विश्लेषक चर्तुभुज मीणा के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम शुक्रवार को मुरैना पहुंची। टीम में भोपाल, शिवपुरी, धार, रतलाम, दतिया, भिण्ड, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों के 16 खाद्य एवं औषधि निरीक्षक शामिल थे। टीम द्वारा शहर के आठ तेल मिलों पर सैम्पलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इन मिलों से लिए गए सैम्पलों की मौके पर ही मोबाइल लेबोरेटरी में जांच की गई। टीम ने पवन इण्डस्ट्रीज, सूरजभान ऑयल्स, मनोज इण्डस्ट्रीज, लक्ष्मी ऑयल एण्ड दाल मिल, अवध आयॅल्स प्राईवेट लिमिटेड, बीआर ऑयल्स, कामदगिरि ऑयल्स एवं केएस ऑयल्स से सैम्पल लिए।
बंद मिले अधिकतर तेल मिल
सूखा और सरसों के दाम अधिक होने से इन दिनों शहर के अधिकांश तेल मिलों में उत्पादन न के बराबर हो रहा है। शुक्रवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची, तो अधिकांश मिलों में कामकाज ठप मिला। जिसके चलते कई जगह टीम मिल में तैयार होने वाले उत्पादों के सैंपल नहीं ले पाई।
इनका कहना है
''खाद्य विश्लेषक चर्तुभुज मीणा के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने आठ मिलों से सैंपल लिए है।
अवनीश गुप्ता
खाद्य एवं औषधि निरीक्षक

Updated : 19 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top