Home > Archived > पेंशनरों को बांटा 16 लाख का कर्ज

पेंशनरों को बांटा 16 लाख का कर्ज

पेंशनर दिवस पर हुआ कार्यक्रम, पेंशनरों का किया सम्मान

गुना। मानस भवन में पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें १२ पेंशनरों को करीब १६ लाख से अधिक का पेंशन ऋण वितरित किया गया। समारोह में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप्त नायक ने कहा कि पेंशनरों को विशेष सेवाएं दी जाएंगी। पेंशनर किसी भी बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करा सकते हैं। आधुनिक मशीन लगने के बाद स्वयं भी एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा ७५ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों को लोन सुविधा सहित विशेष सेवाएं दी जाएगी। कोषालय अधिकारी एसएस भदौरिया ने पेंशनर प्रकरण बनाने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर संघ के अध्यक्ष पीके मुखर्जी ने की। संघ के सचिव घनश्याम श्रीवास्तव ने संगठन की रूपरेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम में एसबीआई की मुख्य ब्रांच और कलेक्ट्रेट ब्रांच ने करीब एक दर्जन पेंशनरों को ऋण वितरित कर मफलर भेंट किए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पेंशनरों का सम्मान किया गया। संचालन सेवानिवृत्त लीड बैंक अधिकारी गिरधर शर्मा और आभार डॅा. अशोक दहीभाते ने जताया।
खुद की गारंटी पर दिलाया लोन
समारोह में कर्नलगंज निवासी दृष्टिहीन ६० वर्षीय शादिका बी को ५० हजार रुपए का ऋण दिया गया। महिला के परिवार में कोई गारंटर न मिलने पर सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी गिरधर शर्मा ने स्वयं गारंटर बनकर परेशान महिला को लोन दिलाया।

Updated : 18 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top