गुना। प्रकृति की मार झेल चुके किसानों पर अब प्रशासनिक मार पड़ रही है। आपदा में खासा नुकसान झेलने के बाद अब किसानों के जख्मों पर मुआवजे का मरहम भी नहीं लग पा रहा है। पहले पटवारी हड़ताल का बहाना बनाया जा रहा था और अब जब हड़़ताल खत्म हुए एक सप्ताह से भी अधिक समय हो चुका है, तब भी किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, मुआवजे की आस में किसान भटक रहे है, कभी वह तहसील के चक्कर काटते है तो कभी सरपंच और सचिव के घर पर दस्तक देनी पड़ रही है। चक्कर काटते-काटते अन्नदाता परेशान हो चुका है। ऐसे परेशान किसानों की भीड़ तहसील में रोज देखने को मिल सकती ह।
पटवारी कहते है सचिव करेंगे, सचिव पटवारी पर टालते है
मुआवजा के लिए किसान चक्कर पर चक्कर काटते है। किसानों के अनुसार पटवारी से संपर्क करों तो वह कहते है कि सचिव करेंगे और सचिव के दर पर ठोंक दो, तो वह पटवारी द्वारा मुआवजा दिलवाले का हवाला देते है, आखिर वह जाएं तो जाएं कहाँ? अधिकारी भी तो कुछ नहीं सुन रहे है। किसान हरदयाल के मुताबिक वह खाता नंबर लिए सप्ताह भर से फिर रहा है, किन्तु कोई खाता नंबर जमा ही नहीं करता है। उल्लेखनीय है कि उड़द की फसलों की मुआवजा राशि आ गई है, लेकिन अभी तक सभी किसानों के खातों में मुआवजा राशि नहीं पहुँची है।
पटवारियों की हड़ताल से काम हुआ प्रभावित
पटवारियों की हड़ताल से मुआवजा वितरण का कार्य प्रभावित हुआ है। दरअसल जैसे ही उड़द के नुकसान की मुआवजा राशि आई, वैसे ही पटवारी हड़ताल पर चले गए। इसके चलते करीब दो सप्ताह तक इसको लेकर प्रक्रिया ही शुरु नहीं की जा सकी। अब जब पटवारियों की हड़ताल खत्म हुए सप्ताह भर से अधिक हो गया है, तब भी किसान मुआवजे के लिए परेशान है।
Latest News
- युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या, कमरे मेंं पड़ा मिला शव, एक दिन पुराना है शव
- दो पिस्टल के साथ तस्कर दबोचा
- समय रहते मतदान केन्द्रों का करें निरीक्षण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
- कल होगा वार्डों का पुन: आरक्षण, धडक़ने बड़ी
- पिता की कुर्सी का डंका: डूब क्षेत्र की नौ बीघा जमीन का किया अनुबंध
- उत्तराखंड में तेज बारिश, केदारनाथ की यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई
- ASI ने कोर्ट में दिया जवाब, कहा - कुतुब मीनार परिसर का ढांचा बदला नहीं जा सकता
- क्वाड की छवि एक ''फोर्स फॉर गुड'' के रूप में और भी सुदृढ़ हो रही है : प्रधानमंत्री
- देश में तेजी से घटी कोरोना मरीज, 24 घंटे में कोरोना के 1,675 नए संक्रमित
- जदयू के अनिल हेगड़े राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

मुआवजे की आस लिए भटक रहे है किसान
Updated : 2015-12-17T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire