Home > Archived > पाकिस्तान में बैन हुई बाजीराव मस्तानी

पाकिस्तान में बैन हुई बाजीराव मस्तानी

पाकिस्तान में बैन हुई बाजीराव मस्तानी
X

मुंबई l बॉलीवुड फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' इन दिनों बेहद चर्चा बटोर रही हैं। खबरों के अनुसार पता चला है कि पाकिस्तान में फिल्म बाजीराव मस्तानी बैन हो गई है।
असल में पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर कई सवाल उठाए हैं। खबर के मुताबिक पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि यह फिल्म भारत की एेतिहासिक पृष्ठभूमि पर बेस्ड फिल्म है जो कि कहीं ना कहीं मुस्लिम और इस्लाम विरोधी है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह एक हिन्दी फिल्म है और हमारे दर्शक हिन्दी फिल्म नहीं देखना चाहते। मोबाशेर ने फिल्म को लेकर यह भी कहा कि इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन भी हैं, लेकिन वो हमारे बड़ा विषय नहीं है।
उल्लेखनीय है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म बाजीराव-मस्तानी मराठा शासक पेशवा बाजीराव पर आधारित है। रणवीर ने फिल्म में बाजीराव का किरदार निभाया है जबकि प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पत्नी काशीबाई और दीपिका पादुकोण ने मस्तानी का किरदार निभाया है । यह फिल्म १८ दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

Updated : 17 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top