Home > Archived > भारत में भी चलेगा आईएस के खिलाफ अभियान : पर्रिकर

भारत में भी चलेगा आईएस के खिलाफ अभियान : पर्रिकर

भारत में भी चलेगा आईएस के खिलाफ अभियान : पर्रिकर
X

नई दिल्ली । विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेना प्रमुखों ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
आज सुबह नई दिल्ली स्थित अमर ज्योति जवान में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व आंतक के चपेट में है । इसके लिए एक समुचित एकजुटता की जरुरत है । रक्षा मंत्री ने आंतकी संगठन आईएस का जिक्र करते हुए कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र आईएस के खिलाफ प्रस्ताव पारित करता है, तो भारत में भी इस संगठन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा । इस दौरान देश के सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों के प्रमुखों ने भी युद्द में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
जानकारी हो कि वर्ष 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को करारी शिकस्त दी थी। 16 दिसम्बर को युद्ध खत्म हुआ था। तब से 16 दिसम्बर का दिन विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है ।

Updated : 16 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top