Home > Archived > पातालकोट 16 व एपी एक्सप्रेस चलीं 14 घंटे विलम्ब से

पातालकोट 16 व एपी एक्सप्रेस चलीं 14 घंटे विलम्ब से

ग्वालियर। एक ओर कोहरे ने जहां ट्रेनों की रफ्तार को रोक दिया है वहीं दूसरी ओर दिनभर चलने वाली शीतलहर ने स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्रियों का बैठना मुश्किल कर दिया है। कोहरे के कारण जहां झांसी की ओर से आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 16 घंटे की देरी से आई, वहीं एपी एक्सप्रेस 14.30 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। इसके अलावा दिल्ली की ओर से आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5.30 घंटे की देरी से स्टेशन पर आई।
एक ओर टे्रन विलम्ब से चल रही हैं तो दूसरी ओर शीतलहर के कारण यात्रियों को स्टेशन पर समय काटना कष्टकारी हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत दो, तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म पर बैठने वाले यात्रियों की है जिन्हें रात के समय में टीन शेड के नीचे लेटकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
यह ट्रेनें चलीं देरी से
पातालकोट एक्सप्रेस- 15.55 घण्टे, आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस- 14.30 घण्टे, झेलम एक्सप्रेस- 1.20 घण्टे, ताज एक्सप्रेस- 1.25घण्टे, झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस- 2.30 घण्टे, श्रीधाम एक्सप्रेस- 1.20घण्टे,हीराकुंड एक्सप्रेस- 4.20 घण्टे, मालवा एक्सप्रेस- 2.10 घण्टे, तमिलनाडु एक्सप्रेस- 1.52 घण्टे, अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस- 1.15 घण्टे, सचखंड एक्सप्रेस- 2.45घण्टे, मंगला एक्सप्रेस- 2.10 घण्टे, केरला एक्सप्रेस- 2.15 घण्टे, पंजाब मेल- 1.00 घण्टे, मिलेनियम एक्सप्रेस- 2.50 घण्टे, चंबल एक्सप्रेस- 2.40 घण्टे देरी से चली।

Updated : 15 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top