Home > Archived > पुरातात्विक लुक पर हो हैण्डलूम पार्क का स्वरूप

पुरातात्विक लुक पर हो हैण्डलूम पार्क का स्वरूप

जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित

अशोकनगर। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक हुई।
बैठक में मुंगावली विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा, चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान, अपर कलेक्टर एसके सेवले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमएल वर्मा, समस्त एसडीएम, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद सिंधिया ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को निश्चित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने एफओबी निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 31 जनवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। जिससे आमजन को आवागमन की सुविधा का लाभ मिल सके। चंदेरी में हैण्डलूम पार्क निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि हैण्डलूम पार्क के बाहरी स्वरूप का डिजाइन पुरातात्विक लुक के आधार पर हो यह ध्यान रखा जाए। साथ ही बनुकरों को निर्माणाधीन पार्क का भ्रमण भी कराया जाए। उन्होंने बताया कि चंदेरी हैण्डलूम पार्क में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जो कि पूरे एशिया में नहीं हैं। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में केन्द्रीय सड़क निधि, एफ.ओबी, आईआईयूएस प्रोजेक्ट के कार्य, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्य, एनएलसीपी सिंध सागर परियोजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, के कार्य, ट्रामा सेंटर, ट्रायवल हाउसिंग, राजीव गांधी विद्युतीकरण, राजघाट जल प्रदाय योजना, सीसी रोड निमार्ण के कार्यों की समीक्षा की गई।पुरातात्विक लुक पर हो हैण्डलूम पार्क का स्वरूप

Updated : 14 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top