Home > Archived > फारूक ने सेना पर दिया विवादित बयान, भारत की सारी फौज भी आतंकियों से बचा नहीं सकती

फारूक ने सेना पर दिया विवादित बयान, भारत की सारी फौज भी आतंकियों से बचा नहीं सकती

फारूक ने सेना पर दिया विवादित बयान, भारत की सारी फौज भी आतंकियों से बचा नहीं सकती
X

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि पूरी भारतीय फौज आतंकवादियों से कश्मीर की सुरक्षा नहीं कर सकती। अब्दुल्ला का यह बयान सेना का मनोबल गिराने वाला और उसकी क्षमता को चुनौती देने वाला माना जा रहा है। फारूक ने शुक्रवार को भी विवादित बयान दिया था। अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा, ‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और वह उसके साथ रहेगा जबकि भारत जम्मू कश्मीर के अपने हिस्से पर नियंत्रण बरकरार रखेगा।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘मुझे पता है कि जब अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर गए..उन्होंने मुझे बताया था कि उन्होंने मुशर्रफ को प्रस्ताव दिया है कि वह उस हिस्से को ले लें और हम अपना हिस्सा रखते हैं और उस रेखा को ठीक कर लेते हैं ताकि लोगों के लिए इधर उधर आनजाना आसान हो जाए और व्यापार का विकास हो लेकिन वे इस पर तैयार नहीं हुए।’
उन्होंने कहा, ‘आज वे इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमें वार्ता शुरू करनी होगी।’ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत में शामिल होने की उठती कथित मांग के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा और दोनों देश राज्य के अपने.अपने हिस्से पर नियंत्रण बनाये रखेंगे।
उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर से कहा, ‘ऐसा कभी नहीं होगा। वह (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पाकिस्तान का हिस्सा है और वह पाकिस्तान का हिस्सा रहेगा। यह (जम्मू कश्मीर) भारत का हिस्सा है और यह भारत का हिस्सा रहेगा, आपको यह समझना होगा।’

Updated : 28 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top