Home > Archived > भारत-पाकिस्तान श्रृंखला श्रीलंका में होगीः शुक्ला

भारत-पाकिस्तान श्रृंखला श्रीलंका में होगीः शुक्ला

भारत-पाकिस्तान श्रृंखला श्रीलंका में होगीः शुक्ला
X

नई दिल्ली। कई महीनों से चले आ रहे विवाद और असमंजस की स्थिति के बाद इंडियन प्रीमियन लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीश शुक्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला श्रीलंका में आयोजित होने की गुरुवार को पुष्टि की। शुक्ला ने कहा कि दोनों देशों की सहमति के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला श्रीलंका में आयोजित होगी। दोनों देशों के बीच करीब 15 दिसंबर से श्रृंखला शुरू हो सकती है। शुक्ला ने आगे कहा कि इस श्रृंखला को लेकर भारत से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी इस स्थान पर श्रृंखला कराने की सहमति दी।
इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोर्ल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को भारत में एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला खेलने के लिए निमंत्रण दिया था। लेकिन शहरयार ने अपने खिलाडि़यों की सुरक्षा को लेकर भारत की जगह किसी तीसरे स्थान पर श्रृंखला खेलने के लिए हामी भरी थी। इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते में भारत को पाकिस्तान से यूएई में श्रृंखला खेलना था लेकिन भारत सरकार ने खिलाडि़यों की सुरक्षा को देखते हुए यूएई के लिए रजामंदी नहीं दी और भारत या किसी तीसरे स्थान पर खेलने के लिए बीसीसीआई को चेताया। उम्मीद लगाई जा रही है भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा टी-20 श्रृंखला भी होगी। वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश में टेस्ट श्रृंखला करने की संभावना हैं।

Updated : 26 Nov 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top