अशोकनगर | जिले के चंदेरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत नानौन बीट में बीती शाम वन अमले पर हमला होने का समाचार है। इस दौरान एक वन रक्षक भी घायल हो गया है। बताया गया है कि शनिवार को चंदेरी वन परिक्षेत्र के नानौन बीट के कक्ष क्रमांक 187 में वन विभाग द्वारा सर्वे कूप और सीमांकन करने के लिये अमला भेजा गया था।
इस दौरान अमले ने कार्रवाई करते हुये वहां वन भूमि से लोगों को बेदखल भी किया। जब कार्रवाई करने के बाद वन अमला वापस आ रहा था तभी कुछ लोगों ने इस कार्रवाई से नाराज होकर हमला कर दिया। जिससे वनरक्षक प्रहलाद सिंह तोमर पुत्र रतन सिंह तोमर उम्र- 49 वर्ष घायल हो गया है। अमले में मौजूद अन्य साथियों ने वनरक्षक को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदेरी पहुंचाया। बाद में पुलिस थाना चंदेरी में घटना की शिकायत की गई। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वनरक्षक की हालत गंभीर होने पर रविवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल वनरक्षक ने बताया कि उनके द्वारा कार्रवाई की गई जिसके विरोध स्वरूप कुछ लोगों ने लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। इसकी शिकायत हमने चंदेरी थाने में करते हुए सोनू लोधी, धर्मेन्द्र लोधी निवासी सागर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
स्ीमांकन करने गए वन अमले पर हमला
Updated : 2015-11-16T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire