मनरेगा में जेसीबी लगाना पड़ा महंगा
भोपाल। सीधी जिले के रामपुर नेकिन जनपद पंचायत की खड्डीखुर्द ग्राम पंचायत में मनरेगा से बन रही ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को चुरहट एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने जप्त कर पुलिस के हवाले किया है। एसडीएम ने ग्राम पंचायत भ्रमण के दौरान पाया कि मनरेगा स्कीम से बन रही ग्रेवल सड़क निर्माण का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। एसडीएम ने जेसीबी मशीन जप्त कर तत्काल पुलिस के हवाले कर ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई प्रस्तावित की है। मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने श्री त्रिपाठी के काम की प्रशंसा की है। जिला प्रशासन ने उन्हें प्रशंसा-पत्र भी दिया है।
Updated : 2015-10-31T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire