Home > Archived > यूनीसेफ टीम ने लिया मिशन इन्द्रधनुष का जायजा

यूनीसेफ टीम ने लिया मिशन इन्द्रधनुष का जायजा

बहादुरपुर ब्लाक पीएचसी पहुंची यूनीसेफ टीम


अशोकनगर | मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण की शुरूआत 7 अक्टूबर से हुई है। इस अभियान के तहत ब्लाक चिकित्सा केन्द्र बहादुरपुर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शनिवार को यूनीसेफ टीम ने पहुंचकर जायजा लिया। इस टीम में शादाब खान, युसिफ खान और जिला कोल्ड चैन प्रभारी दिनेश शर्मा शामिल थे। टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरई और आसपास के गांवों में अभियान की जानकारी ली।
साथ ही पिपरई क्षेत्र में कुछ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य पर असंतुष्टि जाहिर भी की। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र गदूली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जारौली बुजुर्ग में पहुंची टीम ने अभियान के तहत किए जा रहे कार्य की सराहना भी की। यहां टीम ने सामुदायक बैठक कर अभियान सं सबंधी जानकारी का आदान-प्रदान किया। बाद में टीम ब्लाक चिकित्सा केन्द्र बहादुरपुर पहुंची जहां बीएमओ डॉ. वायएस तोमर, बीईई संजय गिरी, बीपीएम धन सिंह रावत और धर्मन्द्र शर्मा के साथ बैठ कर मिशन इन्द्र धनुष की जानकारी ली। अभियान के तहत किए जा रहे टीकाकरण के बारे में जायजा लिया।

Updated : 11 Oct 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top